बुलंदशहर। हिन्दू नववर्ष विक्रम सम्वत 2081 और चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ के अवसर पर श्री महा कात्यायनी कमेटी एवं राष्ट्र चेतना मिशन के संयुक्त तत्वावधान में 21 हजार दिए जलाकर भव्य दीपोत्सव आयोजित किया गया।
देवीपुरा क्षेत्र के आनन्दपुरी मोहल्ले में स्थित शिव मंदिर परिसर में हिन्दू नववर्ष महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार रात्रि को कार्यक्रम में सम्मिलित सैकड़ों लोगों ने विक्रम संवत 2081 के स्वागत में 21 हजार दिए जलाकर भव्य दीपोत्सव आयोजित किया।
कार्यक्रम संयोजक श्री महा कात्यायनी कमेटी के अध्यक्ष यश कुमार ने सभी को सनातन संस्कृति की महान परंपराओं के निर्वहन का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह अदभुत आयोजन में लगे युवाओं की टीम की भरपूर सराहना करते हुए सभी को नवरात्रि और नववर्ष की शुभकामनाएं प्रदान कीं। उन्होंने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से सनातनी इतिहास के अनेक गौरवशाली प्रसंग जुड़े हैं, जिन पर हम सभी को गर्व करना चाहिए।
व्यवस्थाओं में हेमन्त सिंह, यश कुमार, मृदुल सक्सेना, विकास सिंह, विनायक अग्रवाल, सौरभ चौधरी, आयुष वर्मा, पीयूष कुमार, केशव शर्मा, शुभ पंडित, देव शर्मा, अमन बंसल, कार्तिकेय पंडित, प्रशान्त वर्मा, दीपक चौधरी आदि सम्मिलित रहे।