November 26, 2024
12

सोनभद्र। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण एवं सूक्ष्म कार्ययोजना के संवेदीकरण हेतु एक दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को एक होटल परिसर में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अश्वनी कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि, नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण एवं गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों के शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु प्लानिंग की आवश्यकता होती है। बिना कार्ययोजना के कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता। कार्यशाला के संबंध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (प्रतिरक्षण) डा० गिरधारी लाल ने बताया कि, यह प्रशिक्षण लेने के बाद अधीक्षक / प्रभारी चिकित्साधिकारी, बी०पी०एम०, बी०सी०पी०एम० अपने-अपने ब्लाक में दिये गये प्रपत्र पर हेड काउंट सर्वे कराकर माइक्रोप्लान तैयार करेंगे। एस०एम०ओ०, डब्ल्यू०एच०ओ० द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से हेडकाउंट सर्वे, प्रपत्रो को भरने एवं माइक्रोप्लान तैयार करने के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० आर०जी० यादव, डा० प्रेमनाथ, यूनिसेफ से श्री संदीप श्रीवास्तव, यू०एन०डी०पी० से आशुतोष मिश्रा, समस्त ब्लाक के अधीक्षक व प्रभारी चिकित्साधिकारी, बी०पी०एम०, बी०सी०पी०एम० उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *