चांदपुर। आधार शिला द स्कूल में कक्षा बारहवीं के बच्चों की फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रबंधक विवेक कर्णवाल एवं एकता कर्णवाल ने संयुक्त रूप से भगवान गणेश की प्रतिमा पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्जवलन करके किया।
कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने कक्षा 12 के छात्र- छात्राओं को भावभीनी विदाई दी। फेयरवेल पार्टी में कक्षा 12 के छात्र हार्दिक गोयल को मिस्टर आधारशिला और कक्षा 12 की छात्रा खुशी गुप्ता को मिस आधारशिला चुना गया। जबकि समारोह के आकर्षण के रूप में कक्षा 12 की छात्रा नियति वर्मा को मिस फेयरवेल और 12 द के छात्र मनीष कुमार को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। विदाई समारोह में कक्षा 12 के छात्र- छात्राओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। जिसमें सभी बच्चे विभिन्न पोशाकों में नजर आए। कक्षा 11 के छात्र- छात्राओं ने उनके सम्मान में कई नाटक, लघु नाटिका, नृत्य एवं खेल जैसे मनोरंजन के कार्यक्रमों का आयोजन किया। तथा कक्षा 12 के छात्र – छात्राओं को उचित सम्मान देकर सम्मानित किया गया। इस विदाई समारोह में कक्षा 12 के छात्र- छात्राओं ने विद्यालय में बिताए पलों को यादकर भावुक हो गये। उन्होंने गुरुजनों एवं प्रबंध समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
अध्यक्षीय सम्बोधन में विद्यालय के प्रबंधक विवेक कर्णवाल ने बच्चों को आगामी जीवन में एक अच्छा इंसान एवं देशभक्त बनने की सलाह दी। तथा जीवन में ऐसा कोई भी काम न करने की अपील की, जिससे उनके माता -पिता या गुरुजनों को शर्मिंदा होना पड़े। प्रधानाचार्या अनिता शर्मा ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
कक्षा 11 द की छात्रा मृदुलिका कर्णवाल एवं उनकी टीम के संयुक्त संचालन में आयोजित विदाई समारोह में विद्यालय प्रबंधक विवेक कर्णवाल एवं एकता कर्णवाल, प्रधानाचार्या अनीता शर्मा, उप प्रधानाचार्य बिजेंद्र सिंह नेगी, स्कूल- कोऑर्डिनेटर बबीता त्यागी, हिन्दी प्रवक्ता चतुर्भुज पाण्डेय, राहुल गोस्वामी, राम राठौर, आशीष शर्मा, कुलदीप शर्मा, शिवम भटनागर, बृजभान सिंह, कोमल चौहान, सुंदर पाल सिंह, आशीष राजपूत, सत्येंद्र कुमार शर्मा, कमलेश कुमार जोशी, शैलेन्द्र कुमार शर्मा, पूजा पांडे, रजनी शर्मा, गगनकुमार शर्मा, हेमंत त्यागी, विकास सैलानी, निकेंद्र कुमार, आशुतोष वशिष्ठ एवं ऋषभ लांबा आदि शिक्षक मौजूद रहे।