गाजीपुर। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र गाजीपुर द्वारा भीषण गर्मी व तीक्ष्ण धूप को लेकर विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चो की सुरक्षा हेतु विद्यालय समय परिवर्तन करने के संबंध में ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव को सौंपा गया। एसोसिएशन द्वारा यह मांग की गयी कि विद्यालय समय जो वर्तमान में पूर्वाह्न 8 बजे से अपराहन 2 बजे तक हेतु विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है ,उसमें परिवर्तन करते हुवे पूर्वाह्न 7 से मध्यान्ह 12 तक ही संचालित कराया जाय ताकि नौनिहालों को भीषण गर्मी व लू के थपेड़ो से बचाया जा सके। इस संदर्भ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर हेमंत राव द्वारा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया गया कि एसोसिएशन की मांग पर जिलाधिकारी महोदय से वार्ता करते हुये यथाशीघ्र विद्यालय समय परिवर्तित करने का प्रयास किया जायेगा। भीषण गर्मी को देखते हुवे माध्यमिक विद्यालयों में समय परिवर्तन हो चुका है लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में अब भी सचिव ,बेसिक शिक्षा उ प्र, प्रयागराज के आदेश के क्रम में विद्यालय पूर्वांह 8 बजे से अपराहन 2 बजे तक संचालित हो रहा है। इधर अप्रैल माह में मौसम ने अपना रूख बदला है। 10 बजे के बाद ही आसमान से आग बरसने लगा रही है। चिकित्सकों ने भी सभी को धूप से बचने की सलाह दी है। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे गर्मी व धूप से परेशान हो जा रहे हैं। आज प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा दुर्गेश प्रताप सिंह , संजय ,विपिन शर्मा, अनिल कुमार, अंबिका प्रजापति, रामबिलास कुशवाहा, राजेश्वर चौहान आदि शिक्षक सम्मिलित रहे।