बुलंदशहर/अहार क्षेत्र में स्थित मां अवंतिका देवी मंदिर परिसर में आयोजित नवरात्रि मेले का एसडीएम अनूपशहर ने तैयारियों का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।मेला परिसर में भक्तों के लिए खोया पाया केन्द्र, चिकित्सा कैंप, अधिकारियों को शिविर,घाट पर गंगा में गहरे जल में बेरिकेडिंग कराई गई है। वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।भारी वाहनों को रोकने के लिए वैरियर लगाए गए हैं।सी ओ अनूपशहर ने कहा कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा अनूपशहर मार्ग, ऊंचा गांव और जहांगीराबाद मार्ग पर पुलिस गश्त रात दिन करती रहेगी। मेला परिसर में सफाई व्यवस्था हेतु सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं। अमरोहा और सम्भल जिले से आने वाले भक्तों के लिए बने पैंटून पुल का निरीक्षण किया गया। अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार समेत पुलिस कर्मी, मंदिर पुजारी सत्यप्रकाश शर्मा, नीरज गिरी,नरेश गिरी, अरविंद कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।