November 26, 2024
34

घोरावल। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा रैली निकाल मतदाताओं को जागरूक किया गया। विधानसभा क्षेत्र घोरावल की मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ जनपद जनपद सोनभद्र के मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के नोडल प्रभारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक एवं विधानसभा घोरावल के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह जनपद के सहायक स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक ,खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल अशोक कुमार सिंह, सोनांचल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के.पी. मौर्य , एआरपी दीनबंधु त्रिपाठी, अखिलेश कुमार सिंह, आनंद कुमार त्रिपाठी कंपोजिट विद्यालय घोरावल के प्रधानाध्यापक एवं एस आर जी विनोद कुमार की उपस्थिति में हुआ। ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में मतदाता जागरूकता से जुड़ी रंगोलियां आकर्षण का केंद्रबिंदु रही। रैली का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना था, जिससे वे निष्पक्ष होकर बिना किसी प्रलोभन में आये , निडर होकर मतदान करें। इस अवसर पर जिला स्वीप नोडल जिला विद्यालय निरीक्षक ने सबको स्वस्थ मतदान हेतु शपथ भी दिलायी। उपजिलाधिकारी महोदय ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में सोनांचल इंटर कालेज के छात्र व परिषदीय विद्यालयों के छात्र विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां हांथों में लेकर चल रहे थे। बीआरसी परिसर से शुरू हुई रैली अस्पताल तिराहा होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए मुक्खा बस स्टैंड तक जाकर वहीं से वापस हुई। हम जागरूक मतदाता हैं,भारत के भाग्य विधाता हैं व उम्र अठारह हो गयी पूरी, मतदान करना है जरूरी जैसे नारे लोगों को आकृष्ट करते रहे।
रैली में बच्चों के साथ उपजिलाधिकारी, बीएसए नवीन कुमार पाठक, जिला विद्यालय निरीक्षक, एबीएसए अशोक कुमार सिंह, सोनांचल इंटर कॉलेज से केपी मौर्य, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिलाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी, सौरभ श्रीवास्तव समेत भारी संख्या में शिक्षक भी चल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *