गाजीपुर । आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना भांवरकोल पर अंतरप्रांन्तीय एवं अन्तर्जनपदीय बैठक का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत के कुशल निर्देश मे आगामी लोकसभा चुनाव,समान्य निर्वाचन-2024 को शकुशल सम्पन्न कराने हेतु अन्तर्जनपदीय एवं अनन्तरपा़ंन्तीय अधिकारियों की बैठक में समीक्षा की गई। मीटिंग मे प्रमुख बिन्दुओ जैसे सीमावर्ती गांव तथा गांव मे रहने वाले अपराधियो व असामाजिक तत्वो (मफरुर वारण्टी , वांछित पुरस्कार घोषित आदि), बाहरी बदमाशों की घुसपैठ जो कि आगामी निर्वाचन मे व्यवधान पैदा कर सकते है, सीमावर्ती जनपदो मे आवागमन के रास्ते पर लगाये जाने वाले बैरियर्स , सीमाओं पर पड़ने वाली गंगा नदी सहित अन्य नदियो की पेट्रोलिंग के विषय मे , गंगा घाटों पर सादे कपड़े में तैनाती,अवैध शराब व असलहे के तस्करी को रोकने के विषय मे तथा राजनैतिक रुप से सक्रिय व्यक्ति जो कि चुनाव मे व्यवधान उत्पन्न कर सकते है, जिनके सम्बंध मे संयुक्त वार्ता की गयी। बैठक में सम्मिलित होने वाले पुलिस अधिकारी एडीएम अरूण कुमार, एसपीआर ए बलवंत, एसडीएम मनोज कुमार पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, एडीएम कैमूर( बिहार) थानाध्यक्ष प़मोद कुमार सिंह, नरहीं थानाध्यक्ष (बलिया) पन्नेलाल, आदि अधिकारी मौजूद रहे।