संवाददाता उत्तर पूर्वी दिल्ली के साइबर थाना की पुलिस टीम ने एक चीटर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान रोशन कुमार के रूप में हुई है। इसके पास से पुलिस ने सात मोबाइल, सिम 4 एटीएम के अलावा फर्जी स्टांप और डॉक्यूमेंट बरामद किया है। डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि 5.70 लाख चीटिंग की शिकायत साइबर थाना में दर्ज हुई थी। उस मामले में छानबीन कर रहे एसएचओ विजय कुमार की देखरेख में पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पूरे मामले का पता लगाया। फिर बैंक अकाउंट की डिटेल के आधार पर पुलिस टीम जांच करती हुई छत्तीसगढ़ पहुंच गई। वहां रायपुर में छापा मारकर इस आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में पता चला यह आरोपी मूलतः बिहार के नालंदा का रहने वाला है। इस तरह से चीटिंग की वारदात को अंजाम देता है।