बुलंदशहर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मामन चुंगी के पास से 05 अभियुक्त को 20 पेटी देशी व 01 पेटी अंग्रेजी (कुल 21 पेटी) अवैध शराब (कीमत लगभग 01 लाख रुपये), एक चोरी का जनरेटर का इंजन, एक टाटा ACE लोडर गाडी व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं-274/24 धारा 414 भादवि, 3/4/25 शस्त्र अधि0 व 60/63/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता अकील पुत्र जहूर निवासी मदीना मस्जिद मौहल्ला फैसलाबाद थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।
आकिल पुत्र हबीब निवासी ग्राम कुराला थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर आसिफ पुत्र जुम्मा निवासी नूर मस्जिद वाली गली मौहल्ला फैसलाबाद थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर इमरान पुत्र अख्तर निवासी जलालपुर थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर शफीक पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी अजमतारा मस्जिद के पास मौहल्ला नरसलघाट थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि वह लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत हरियाणा से शराब ऊंचे दामों में जनपद बुलन्दशहर व आस-पास के क्षेत्रों में बेचने के लिए लाया था। अभियुक्तों द्वारा उक्त बरामद जनरेटर के इंजन को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के नरसल घाट से चोरी करने की स्वीकारोक्ति की गयी है। जिसके बारे मे जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अनिल कुमार शाही थाना प्रभारी कोतवाली नगर उ0नि0 मुनेशपाल सिंह, उ0नि0 रघुवीर सिंह है0का0 कृष्णपाल, है0का0 मोहित कुमार, है0का0 सोनू कुमार तथा
आबकारी पुलिस टीम प्रथम सदर उपस्थित रही।