October 30, 2024
4

संवाददाता द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए 1000 क्वार्टर शराब का बरामद किया है। इस मामले में एक कार को भी पुलिस टीम ने जप्त किया है। जिससे शराब की तस्करी की जा रही थी। डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दीपक के रूप में हुई है। यह नगली सकरावती नजफगढ़ का रहने वाला है।
इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की देखरेख में एसआई राकेश कुमार की टीम ने इसका खुलासा किया। जिस गाड़ी में हरियाणा से शराब की पेटियां भरकर लाई जा रही थी। उसे बॉर्डर पार करने के बाद दिचाऊ कला इलाके में रोक लिया गया। गाड़ी की जब तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 20 कार्टून मिले। उसकी जांच की गई तो उसके बाद 1000 क्वार्टर बरामद किए गए। दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत बाबा हरिदास नगर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार करके शराब और गाड़ी को जप्त कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *