वाराणसी/-बीडीओ हरहुआ राजेश बहादुर सिंह ने शुक्रवार को ग्रामपंचायत औरा और गहुरा ग्रामपंचायत मे अपूर्ण पीएम आवासो का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान ज्वाइंटबीडीओ बद्रीप्रसाद वर्मा भी उपस्थित रहे।सर्व प्रथम बीडीओ हरहुआ औरा पहुँचे।यहाँ ग्राम पंचायत सचिव सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि औरा मे कुल 24 आवास प्राप्त हुए थे जिसमे 23 पूर्ण हो चुके है तथा अभी एक आवास अपूर्ण है।मौके पर लाभार्थी उर्मिला पत्नी अनिल कुमार गांव से अन्यत्र बताई गई। ग्राम प्रधान विद्योतमा देवी व प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार तथा लाभार्थिनी के परिजनो ने एक सप्ताह मे आवास पूर्ण कर लेने का आश्वासन दिया।गहुरा मे पाँच पीएम आवास अपूर्ण पाए गये। सेक्रेटरी जयप्रकाश ने बताया कि कुल प्राप्त 53 आवासो में अभी भी पाँच आवासो की छत नहीं पड़ी है।बीडीओ ने लाभार्थियो को एक सप्ताह मे छत डलवा लेने की चेतावनी दी अन्यथा लाभार्थी से वसूली की जाएगी।उन्होने सेक्रेटरी जयप्रकाश को कार्य का नियमित पर्यवेक्षण करके कार्य एक सप्ताह मे पूरा कराने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट बीडीओ बद्री प्रसाद वर्मा,एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह,एडीओ आईएसबी सुनील पांडेय,ग्रामपंचायत अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव,जयप्रकाश भारती,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि औरा संजय कुमार उपस्थित रहे।