November 26, 2024
11

ललितपुर- ब्लॉक जखौरा केउच्च प्राथमिक विद्यालय अमरपुर में प्रधानाध्यापक बिहारीलाल का
सेवाकाल पूर्ण होने पर विद्यालय परिवार ने विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी।कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र का अनावरण करके दीप प्रज्वलित किया।तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती बंदना,स्वागत गीत,विदाई गीत एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी जखौरा भुवनेन्दु अरजरिया,विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ललितपुर के जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन,जिलामंत्री शकुंतला कुशवाहा, ब्लॉक अध्यक्ष जखौरा सत्येन्द्र जैन रहे। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बिहारी लाल को विद्यालय परिवार व मौजूद अतिथियों ने माला पहनाकर एवं श्रीफल,शाल,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस दौरान बीईओ जखौरा भुवनेंदु अरजरिया ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते बल्कि सेवानिवृत्ति के पश्चात दायित्व और बढ़ जाते हैं,जिनका बखूबी से निर्वहन करते हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन ने कहा कि हमारे बीच से हमारे गुरुजन सेवानिवृत्त हो रहे हैं उनकी कार्यशैली भी सेवा काल में बहुत ही सराहनीय रही है।हम उनके अनुभवों को अवश्य ही सीखें।इस दौरान श्यामबिहारी अध्यक्ष एससी,एसटी संघ ललितपुर
,ग्रामप्रधान अमरपुर, एआरपी प्रफुल्ल जैन,राजेश वर्मा,शैलेन्द्र वर्मा,सुरेंद्र कुमार,राजीव बाजपेयी
,संतोष सिंह निरंजन,दिवाकर शुक्ला,हरीराम खरे,संजीव सिद्धार्थ
,रहीसा फातिमा,मधुश्री खरे,
विनीता रजक,चित्रा तिवारी
,मोहिता जैन, विनोद साहू,अमन जैन,कालीचरण,एडवोकेट दयाराम मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक मंत्री जखौरा मनीष खरे ने किया। कार्यक्रम के समापन पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक नीलम ताम्रकार व विमलेश सोनी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *