November 26, 2024
7

सोनभद्र। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्र विजय सिंह जी के निर्देशन में शुक्रवार को विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जनपद के रॉबर्ट्सगंज विकास खण्ड में आयोजित किया गया। गत चुनावो में अपेक्षित प्रतिशत से कम मतदान वाले समस्त चिन्हांकित बूथों हेतु मतदाता जागरूकता अभियान संचालित कराने क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजेंद्र प्रसाद यादव जी , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री नवीन कुमार पाठक जी , श्री धनंजय सिंह जी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वय श्री जय किशोर वर्मा जी की अगुवाई में प्राथमिक विद्यालय रावर्टसगंज ,उच्च प्राथमिक विद्यालय राबर्ट्सगंज एवं इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर उपस्थित अधिकारीगणों, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं जनसमूह को मतदान हेतु शपथ दिलाई गई साथ ही स्वयं मतदान करने एवं आसपास के लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने का संदेश भी दिया गया। इस दौरान मतदाताओं को स्लोगन जैसे- शत प्रतिशत मतदान कराएँ, डरने की क्या बात है पुलिस प्रशासन साथ है, दारू लालच रूपये नोट नहीं लेंगे है मन का वोट, जागरूक मतदान करेंगें अपने मन का राज चुनेंगे, बी.एल.ओ. से बात करेंगें मतदाता हम अवश्य बनेंगे, सबसे बढ़कर दाता है भारत के मतदाता है, हम अपना कर्तव्य निभाएँगें सबसे मतदान कराऐंगे, आन बान अरु शान से सरकार बने मतदान से, उम्र अठारह पूरी है मत देना बहुत जरूरी है, प्रजातंत्र से नाता है भारत के मतदाता हैं, सत्य और ईमान से सरकार बने मतदान से, भाई भतीजा नाता है भारत के मतदाता है, ई.वी.एम से देंगे वोट कहते हैं डंके की चोट, आओ मिलकर अलख आदि स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जागरूकता के अंतर्गत बताया गया कि, मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विद्यालय के बच्चों सहित शिक्षक शिक्षिकाओं व समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को इस कार्यक्रम में लगाया गया है, यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में छूट गया हो तो संबंधित बीएलओ के माध्यम से अपने मतदाता पहचान पत्र का निर्माण करा ले साथ ही दिव्यांगजनों एवं 85 से अधिक आयु के मतदाताओं हेतु भी विशेष सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इस आयोजन में विद्यालय त्रय के छात्र-छात्राओं के मध्य मतदान जागरूकता हेतु स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराई गई, जिस हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी गण द्वारा सभी छात्राओं को उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी। इस आयोजन में जिला समन्वयक श्री जयकिशोर जी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राजेश सिंह जी संकुल शिक्षिका श्रीमती गायत्री त्रिपाठी , प्राथमिक विद्यालय राबर्ट्सगंज द्वितीय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुषमा सिंह, श्री सुशील कुमार सिंह, श्री धर्मेन्द्र उपाधयाय जी, श्रीमती शकीला सुल्तान , श्रीमती नीलम सिंह, श्रीमती किरण त्रिपाठी विभा, आशना के साथ जनपद के दोनो स्वीप नोडल आनंद त्रिपाठी एवं श्री अनिल पासवान प्रवक्ता, राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज एवं भारी संख्या में जनमानस ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को पूर्णता प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *