जखनियां दुल्लहपुर बड़ागांव मुशतफाबाद के हाजी नसीम सिद्दीकी के बेटे सिद्दीकी सोल्यूशन के डायरेक्टर जखनियां प्रथम जिला पंचायत सदस्य के भावी प्रत्याशी निजामुद्दीन सिद्दीकी उर्फ निज़ाम ने गृह क्षेत्र में विभिन्न गांवों के मस्जिदों और मदरसों में रमज़ान के पाक महीने में इफ्तार पार्टी का आयोजन कराया जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया रमज़ान महीने में इफ्तार कराना नेक कार्य है जिससे अल्लाह खुश होता है और जरूरत मंदों को जकात दिया जाता है हर साल की तरह इस साल भी निजामुद्दीन सिद्दीकी उर्फ निज़ाम ने रमज़ान महीने में इफ्तार पार्टी काराया और जरूरत मंदों की सहायता किया इफ्तार व नमाज़ के बाद मुल्क में अमन चैन खुशहाली व तरक्की के लिए दुआ मांगी गई दावत ए इफ्तार में सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया इस्लाम धर्म में रमज़ान का महीना सबसे पाक और अफजल एवं महत्वपूर्ण माना गया है निजामुद्दीन सिद्दीकी उर्फ निज़ाम ने कहा कि हम मुसलमान इस पुरे महीने रोज़ा यानी उपवास रखते हैं और ज्यादा से ज्यादा अल्लाह की इबादत में बिताते हैं इस्लामी मान्यताओं के अनुसार रमज़ान का महीना इतना पाक इस लिए है कि इसी महीने में पैगम्बर मोहम्मद साहब को साल 610मे लैलतुल, कद्र के मौके पर इस्लाम धर्म की पवित्र किताब कुरान शरीफ मिली थी इस्लाम धर्म में रोज़ा रखने का मतलब है कि खुद को खुदा के लिए समर्पित करना रोज़ा पुरे एक महीने तक रखा जाता है धरमागतपुर, बड़ागांव,चौरा,मठेवी, इत्यादि गांवों में जाकर इफ्तार का आयोजन किया गया और मस्जिद में चटाई भी दी साथ में सोनू, इबहीम, सादिक इजहार, शमशाद, आज़म,सुहेब, इल्यास, मुश्ताक , अशफाक मसुरी,इत्यादि लोग शामिल थे