इंदिरापुरम। कोतवाली क्षेत्र में न्यायखंड में महिला को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर 14 लाख ठग लिए। उधर, लाजपत नगर में युवक को एफडी का प्रमाण पत्र बनाने के लिए लिंक भेजकर पांच लाख 25 सौ रुपये निकाल लिए।
न्यायखंड एक में कस्तुरीका मिश्रा ने बताया कि उनके नंबर एक मेसेज आया था, जिसमें निवेश कर मुनाफा कमाने की जानकारी दी थी। ठग ने टेलीग्राम पर जोड़कर उनसे कई बार में करीब 14 लाख 14 हजार रुपये निवेश करा लिए। पैसे मांगने पर उनसे और पैसे जमा करने की शर्त रख दी। उधर, लाजपत नगर के देवेंद्र नाथ शुक्ला का कहना है कि उन्होंने फिक्स डिपाजिट सर्टिफिकेट गुम होने पर ऑनलाइन साइट से नंबर निकाला था। कुछ देर बाद उनके पास युवक ने फोन किया और समस्या का समाधान करने के बहाने एक लिंक भेजा। उसे क्लिक करते ही ठग ने पूरी जानकारी ले ली। फिर खाते से पांच लाख 25 सौ रुपये निकाल लिए। डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन विवेक चंद्र का कहना है कि दोनों मामले की जांच साइबर सेल कर रही है। टीम को कई लिंक मिले हैं उस पर आगे काम चल रहा है।