वाराणसी/-मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी खजुरी अंतर्गत बेनीपुर गांव में शुक्रवार तड़के सुबह नशे में धुत युवक ने पानी की टंकी पर चढ़ हंगामा मचाना शुरू कर दिया,पानी टंकी पर युवक के चढ़ने की सूचना मिलते ही मिर्जा मुराद पुलिस तत्काल पहुंची और घण्टो के अथक प्रयास के बाद उसे सकुशल पानी टँकी से नीचे उतारा।प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपरोक्त गाँव निवासी युवक सुबह साढ़े सात बजे पानी टँकी पर चढ़ा था जिसके कुछ देर बाद जब आस-पास के रहने वालों ने देखा कि एक युवक खतरनाक पानी की टंकी के ऊपर चढ़ सोया हुआ है,तो पानी टँकी पर युवक की चढ़ने की खबर आस पास के क्षेत्रों में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गयी स्थानीय लोगों ने तत्काल सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी,सूचना मिलते ही तत्काल मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुँची और सुरक्षा उपायों को स्थापित किया और युवक को सुरक्षित नीचे उतारने का प्रयास शुरू किया।ज्ञात हो कि पानी टँकी पर चढ़े युवक की पहचान बबलू सिंह 40 वर्ष निवासी बेनीपुर के रूप में की गयी,घंटो मशक्कत के बाद पुलिस ने किसी प्रकार उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा। उसने नशे में बताया कि वह लोगों को जलवा दिखाना चाहता था।ऊंचाइयों से दुनिया को देखना चाहता था।युवक को कही कोई चोट नहीं आई,पुलिस ने उसको सकुशल नीचे उतार लिया।वही थानाध्यक्ष मिर्जामुराद आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि बेनीपुर गांव में एक युवक पानी टंकी पर चढ़ गया था,सूचना पर पुलिस टीम ने पहुंचकर उसको नीचे उतारा।युवक नशे की हालत में था जिससे कि उसने ऐसा कदम उठाया।संबंधित अवर अभियंता को बता दिया गया है कि पानी टंकी का गेट हमेशा बंद रखें,आवश्यकता अनुसार ही गेट को खोलें।स्थानीय लोगों की माने तो युवक शराब का आदी है,अक्सर वह शराब पीकर इसी प्रकार का ऊट पटांग हरकत किया करता है।इस घटना ने न केवल आपातकालीन सेवाओं की तत्परता को दर्शाया,बल्कि समुदाय में नशामुक्ति और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।