November 22, 2024
75th Republic Day organized in the premises of PG College, Bhurkuda, Ghazipur.

75th Republic Day organized in the premises of PG College, Bhurkuda, Ghazipur.

पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के प्रांगण में 75 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन
कमलेश यादव
गाजीपुर।पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के प्रांगण में 75 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन प्राचार्य डा बृजेश कुमार जायसवाल जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ !! प्राचार्य डा बृजेश कुमार जायसवाल ने ध्वजातोलन कर समारोह को प्रारम्भ किया!! लेफ्टिनेंट डा रमेश कुमार एवं स्काउट अधिकारी डा धर्मेन्द्र मौर्य के नेतृत्व में एन सी सी कैडेट्स एवं स्काउट कैडेट्स ने सामूहिक रुप से परेड कर ध्वजातोलन कार्यक्रम का स्वागत किया ! अपने मुख्य सम्बोधन में प्राचार्य डा बृजेश कुमार जायसवाल जी ने 75 वें गणतंत्र दिवस पर विस्तृत चर्चा करते हुए देश के स्वतंत्रता संग्राम से प्रेरित होकर देश की प्रगति हेतु संकल्पित होने का आह्वान किया!! कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो शिवानन्द पांडेय, प्रो प्रकाश चन्द्र पटेल, डा सत्य प्रकाश सिंह, डा धनन्जय उपाध्याय, डा राजेश केशरी, डा प्रदीप राय, डा सर्वेश्वर प्रताप सिंह, डा विजय कन्नौजिया, डा सन्तोष मिश्रा, डा सन्तोष यादव, डा सौरभ मौर्य, डा धर्मेन्द्र सरोज, डा जागृति गुप्ता, डा शेषनाथ यादव,डा सुनील पटेल,डा संजीव सिंह, डा विनय कुमार, डा विजय बहादुर यादव, डा जय प्रकाश सिंह, डा मनोज सिंह, डा सेनापति शुक्ला, डा गुरु दयाल गुप्ता, डा अरुणिमा सिंह, डा कुसुम लता द्विवेदी, डा सर्वानंद सिंह, डा लालमणि सिंह, डा रामानन्द चौबे, डा सुनील सिंह गौतम,डा अखिलेश सिंह,डआ श्याम नरायन यादव,डा राम जी यादव, डा संजय पांडेय, डा धनन्जय सिंह, अश्विनी सिंह दीक्षित, डा अमित सिंह, डा जगदीश भारती,राजेश यादव, दिलीप कुमार सिंह, संजय सिंह, शशिकांत सिंह, शेखावत अली, राजेन्द्र यादव, मोहन सिंह, रामशब्द यादव,शिवराम राजभर ,श्याम नरायन कन्नौजिया, हेमराज सिंह, ओम प्रकाश पांडेय, मृत्युंजय सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, सिद्धार्थ सिंह, जितेन्द्र सिंह, हरिकेश यादव, जय प्रकाश यादव,आशीष सिंह,संजय तिवारी, कुलदीप चौहान,मंशा यादव, अकबर अली, रवि भारद्वाज,रिजवान सहित महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैरशैक्षणिक वर्ग के समस्त गण शामिल रहे !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *