साहिबाबाद। औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में इंफोसिस द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया । इस दौरान बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की सभी एलाइड ब्रांच, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कंपनी ने पहले रिज्यूमे का चयन किया। ऑनलाइन लिखित परीक्षा और अंतिम चरण में एचआर इंटरव्यू के बाद 60 छात्र-छात्राओं का फाइनल चयन किया। कंपनी ने छात्रों का चयन 3.6 लाख वार्षिक पैकेज पर किया। संस्थान के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ अजय कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ मिनाक्षी शर्मा, प्लेस्मेंट डायरेक्टर आकांक्षा अग्रवाल, कात्यायनी ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी।