43वीं जूनियर बालक एवं बालिका राष्ट्रीय शूटिंग बॉल चैंपियनशिप का आयोजन हावड़ा पश्चिम बंगाल में किया गया

0 minutes, 3 seconds Read

उत्तर प्रदेश/43वीं जूनियर बालक एवं बालिका राष्ट्रीय शूटिंग बॉल चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 27 से 29 दिसंबर 2024 तक हावड़ा पश्चिम बंगाल में किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश की बालक वर्ग की टीम ने राष्ट्रीय चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया l उत्तर प्रदेश ने क्वार्टर फाइनल मैच में सौराष्ट्र को 21- 16, 21 -13 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कियाl सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश की टीम ने हरियाणा को 21-10, 21- 15 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा फाइनल मैच में मध्य प्रदेश को 21-15, 21-17 से हराकर खिताब अपने नाम किया ।
बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश ने दिल्ली को 21-10,21-19 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लेकिन सेमीफाइनल में उसे राजस्थान से 23-21,15- 21, 21-17 से हार का सामना करना पड़ा और चौथा स्थान प्राप्त किया ।
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग बॉल फेडरेशन के अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल,शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री अंजुल अग्रवाल, शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री अजय पाल प्रमुख, शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव जीतराज तोमर, चौधरी धर्मपाल सिंह, श्री मदनपाल सिरोही,श्री रविंद्र तोमर, डा.रूपा रानी त्यागी, श्री अरविंद चौधरी ने उत्तर प्रदेश की शानदार सफलता पर टीम को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *