देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

संगम क्षेत्र से रोज निकल रहा 400 टन कचरा, 30 दिन में 11000 टन का हुआ निस्तारण

प्रयागराज।माघी पूर्णिमा के अवसर पर उत्तर प्रदेश के नगर विकास विभाग के सचिव अनुज कुमार झा ने स्वच्छ महाकुम्भ के तहत मेला क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उन्होंने मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था शौचालयों की स्थिति और नदी के किनारे की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया।झा ने बताया कि, महाकुम्भ क्षेत्र में 150000 शौचालयों की सफाई नदी के तटों पर पूजन सामग्री का श्रद्धा पूर्वक सफाई एवं ट्रैश स्कीमर द्वारा नदी में डाले गए फूल-माला और अन्य पूजन सामग्रियों का निस्तारण निरंतर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हर दिन संगम क्षेत्र से 400 टन कचरा निकल रहा है। इसको हटाने के लिए 1000 गाड़ियां लगाई गई हैं। पिछले 30 दिनों में नगर विकास विभाग 11 हजार टन कचरे का निस्तारण कर चुका है।उन्होंने कहा कि सफाई मित्र महाकुम्भ मेला क्षेत्र की स्वच्छता के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं । सफाई कर्मियों द्वारा 24 घंटे सभी क्षेत्रों में सड़कों की सफाई और कचरे के संग्रहण का कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है। ड्यूटी पर लगाए गए अतिरिक्त अधिकारियों द्वारा स्वच्छता कार्यों की निगरानी की जा रही है। *शौचालय घाटों का किया निरीक्षण* निरीक्षण के दौरान अनुज कुमार झा ने सफाई कर्मचारियों से मुलाकात की और उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने मेला क्षेत्र में स्थापित शौचालयों का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था उच्च स्तरीय बनाए रखें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।साथ ही उन्होंने मेला क्षेत्र में स्थित संगम नोज और अन्य घाटों का भी निरीक्षण किया।अनुज झा ने मेला क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि वे मेला क्षेत्र और नदी में किसी भी प्रकार की गंदगी न होने दें। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि नदी में चढ़ाए गए फूलों, दीयों और अन्य पूजन सामग्री को मानव श्रम के साथ-साथ अत्याधुनिक मशीनों द्वारा तुरंत निकाला जा रहा है और उनका उचित निस्तारण भी किया जा रहा है। *श्रद्धालुओं से लिया फीडबैक* निरीक्षण के दौरान अनुज कुमार झा ने श्रद्धालुओं से भी बातचीत की और उन्हें स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की।उन्होंने कहा कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम स्वच्छता को प्राथमिकता दें और गंदगी फैलाने से बचें।झा ने मेला क्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों जैसे संगम नोज,किला घाट,वीआईपी घाट सेक्टर 3 और सेक्टर 4 का भ्रमण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में स्वच्छता का स्तर उच्चतम बने और श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान में कोई भी असुविधा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button