हापुड़ देहात थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस ने चैकिंग के दौरान 03 वाहन चोरों को मण्डी गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी की 02 मोटर साइकिल बरामद हुई है।
आरोपी शातिर चोरों ने पूछताछ में अपने नाम बलू पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ऐप्पल गार्डन उपैडा
बिक्की उर्फ विक्रम पुत्र सोमकार कश्यप निवासी ग्राम उपेडा थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
. शिवम गोस्वामी पुत्र राकेश निवासी अशोक विहार थाना सेक्टर-5 जनपद गुरुग्राम (हरियाणा)।बरामदगी का विवरणः- चोरी की एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल रजि न0 DL9SBX 7046 2. चोरी की स्पेण्डर प्लस मोटर साइकिल रजि न0 DL3SDS 2582