November 28, 2024
Photo - 2

उरई। पाठक सैनिक क्लासेज के 29 छात्राओं का चयन सैनिक स्कूल में चयन हुआ है। जो जिले में सर्वाधिक है। आल इंडिया सैनिक स्कूल के लिए अभिजीत झा, आकर्ष गौतम, अक्षत गुप्ता, अक्षरा, अविश वर्मा, चिराग मिश्रा, धैर्य पटेल, ध्यांशी राजपूत, नैतिक, प्रियांश राजपूत, रुद्र पाठक, सानिध्य सिंह, श्रयांश प्रताप सिंह, उदय सिंह जादौन, वेदांश पटेल,यश प्रताप यादव, सार्थक सिंह, श्रेयांश पांडेय व भूमि राजपूत का चयन हो गया है। आयुष पटेल, आदित्य गुप्ता, दिव्यांशु सिंह, हर्ष दिवाकर, पीहू शाक्या, नंदिनी यादव, शिवम नागर, तेजस्व कुमार, शिवमोहन चौहान, वैभव शिरोमणि का चयन उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल के लिए हुआ है। इन छात्र-छात्राओं को स्कूल में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, शिक्षक विधायक डॉ.बाबूलाल तिवारी के प्रतिनिधि मयंक त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक प्रशिक्षण विश्वनाथ दुबे, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय चौधरी, डॉ. संजीव गुप्ता, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरुणेश वाजपेयी, सीताशरण गौतम, मुकुल अग्रवाल, अमित द्विवेदी, हिमांशु, आलोक खरे की मौजूदगी में मेधावियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को अपनी कक्षाओं में अव्वल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। स्कूल के संचालक सौरभ पाठक ने बताया कि पिछले साल 26 बच्चों का चयन हुआ था। इस बार 29 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। जो जिले में सर्वाधिक है। यह गौरव की बात है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सैनिक स्कूल में चयनित मेधावियों की सराहना की और कहा कि बच्चे मेहनत करे तो उनका भी चयन सैनिक स्कूल के लिए हो जाएगा। पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा कि उनकी बेटी भी इसी स्कूल से पढ़कर सैनिक स्कूल में चयनित हो चुकी है। इस दौरान स्कूल की डायरेक्टर रीना पाठक, व्यवस्थापक प्रवीण तिवारी, प्रिंस दीक्षित, अवन गुप्ता, जकी अहमद, ऋषभ, अनुज, गौरव, विकास, निहाल, नीतू, दिव्या, गायत्री, भूमिका, अंजली, उत्तम, अभिषेक, ब्रजकिशोर, अजीत परिहार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *