November 2, 2024
5

भदोही। माहे रमज़ान की आखिरी अशरे की 26 वीं रमजान की शब, शबे क़द्र की रात सबीना की विशेष नमाज़ मेन रोड स्थित जामा मस्जिद कल्लन शाह तकिया में अदा की गयी जिसमे हुफ़्फ़ाज़-ए-कराम ने पूरी रात खड़े होकर अपने रब की बारगाह मे क़ुरआने हकीम को पढ़ा। रोज़ेदारो को रमज़ानुल मुबारक की जुदाई का गम रोज़े में इफ्तार व सेहरी को याद कर हिचकियाँ ले-ले कर सज्दे मे रोना और अपने रब की बारगाह मे ज़िन्दगी में दोबारा रमज़ान शरीफ के मयस्सर होने की दुआएं की गई। इससे पहले काजी-ए-शहर उस्तादुल हुफ़्फ़ाज़ अल्हाज हाफ़िज़ परवेज उर्फ अच्छे मियां ने हूफ्फाज़ के सरे मुबारक पर एमामा शरीफ बाँध कर हौसला अफ़ज़ाई की तो वहीं आरिफ अंसारी व तौसीफ अंसारी शाइनिंग कार्पेट हूफ्फ़ाज़ो की अंजुमन में बैठ कर फैज़ियाब हो रहे थे और उन्हें मुबारकबाद दी। काजी-ए-शहर हाजी हाफ़िज़ परवेज अच्छे मियां ने उनके सर पे इमामा शरीफ बांध कर इज्जत बख्शी।
वहीँ आखिरी शबे क़द्र की रात सबीना पढ़ने वालो में काजी-ए-शहर उस्तादुल हूफ्फाज़ अल्हाज हाफ़िज़ परवेज उर्फ अच्छे मियां, हाफिज अशफाक रब्बानी, हाफिज रेहान, हाफिज आबिद हुसैन, हाफ़िज़ शमशाद, हाफ़िज़ शहज़ाद अशरफी, हाफ़िज़ अब्दुल माबूद, हाफिज अब्दुर्रहमान, हाफिज मेराज, हाफिज अब्दुल्लाह, हाफिज शाह आलम, हाफिज हसनैन, हाफिज शाफे आदि लोगो ने शबे क़द्र की रात मुकम्मल क़ुरआने हकिम पढ़ा। इस दौरान तिलावते क़ुरआन, रोज़ा इफ्तार,सेहरी तथा नमाज़े तरावीह और सजदों की तड़प लोगो के दिलो को बेचैन कर रही थी की पाक महीना रमज़ान शरीफ की रुखसती हो रही है। इस दौरान नमाज़ियों की आँखे नम रही और वे गमगीन रहे की हमसे माहे रमज़ान रुखसत हुआ। इस पुरबहारां मौके पर मेहमाने खुसूसी इदरीस खां खान ट्रेवेल्स, हाजी शहजादे खां, शकील खां, महमूद अंसारी, पत्रकार आफताब अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार कैसर परवेज को भी इमामा शरीफ बांध कर इज्जत बख्शी गई, वहीं मुंतजमींनो में शमसुद्दीन वारसी मुन्ना, याहिया सलमानी, मो.ज़ैद, मेराज उर्फ अच्छू खां, हाजी अशफ़ाक़ डिजाइनर, हाजी इफ्तेखार अहमद, हाजी इम्तियाज़ उर्फ रज्जन भाई, डॉ. रियाज़ उर्फ दल्लू, अहमद शाह, सुफियान राइन, अनस अली, मसरूर खां, मो. आकिब, साहिल नवाज़, रेहान अंसारी, फैजान अंसारी, आदि लोगो ने हूफ्फाज़-ए-कराम का खैरमकदम किया तो पूरी रात लोगो की ख़िदमत में लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *