
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम भारत सरकार के निर्देशानुसार एचआईवी अनुभाग द्वारा मेडिकल कालेज परिसर में जनपद स्तरीय विशेष स्वास्थ्य शिविर के मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल ने फीता काट कर शुभारंभ किया तथा स्वास्थ्य शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार आम जनमानस के बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए कटिबद्ध है। सरकारी अस्पतालो व प्राइवेट अस्पताल में गरीबो को पाँच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त हो रहा है तथा गंभीर बीमारी से ग्रसित ब्यक्तियों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री/प्रधानमंत्री राहत कोष से इलाज कराया जा रहा है ।
जिला क्षय रोग अधिकारी डाक्टर एस एन त्रिपाठी ने कहा कि एचआईवी अनुभाग द्वारा अन्तराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दो माह चलने वाले जागरूकता कार्यक्रम में अब तक 26 कालेजों,13 महाविद्यालयो 90 ग्राम पंचायतों में बैठक व डोर टू डोर अभियान,30 स्वास्थ्य कैम्प लिंक वर्कर स्किम एवं 10 स्वास्थ्य शिविर लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के तहत पूर्ण किया जा चुका है तथा एचआईवी एड्स विषय पर राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में जनपद कुशीनगर छात्र प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किये है ।
विशिष्ट अतिथि स्वसाशी राज्य मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉक्टर आर के शाही ने कहा कि सरकार के मंशा के अनुरूप मुफ्त परामर्श,जाँच व इलाज किया जा रहा है व 24 घन्टे आपातकाल में मरीजों को इलाज मुहैया कराया जा रहा है ।
स्वास्थ्य शिविर ओपीडी में महिला चिकित्सक डाक्टर ऋचा वरनवाल,डॉक्टर दिनेश्वर राय,चीफ फार्मासिस्ट जे पी भारती,सुरक्षा क्लिनिक परामर्शदाता शिव कुमार पाण्डेय, पीपीटीसीटी के विश्वजीत ओझा,परवेज आलम,अंजनी श्रीवास्तव,आईसीटीसी से नीलम राय, खुशबू शुक्ला,गौतम शर्मा,टीबी का स्कैनिंग संदीप मौर्या, प्रिया सिंह द्वारा किया गया सहयोगी संस्थाओं में सवेरा प्रबन्धक तारकेश्वर सिंह,सृष्टि सेवा संस्थान के अमित मिश्रा एवं पॉजिटिव नेटवर्क समन्वयक अकबर अली द्वारा सुसज्जित पटल स्थापित कर सेवाएं दी जिसमे 54 यौन जनित रोग व 106 एचआईवी स्क्रीनिंग हुआ एवं एचआईवी एड्स जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक-लोक गीत आजाद हिन्द बिरहा पार्टी द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर दिलीप कुमार व संचालन टीबी – एचआईवी समन्वयक चन्द्रशेखर यादव ने किया।
इस अवसर पर गंगा सागर गुप्ता,उमेश यादव,धनन्जय पाण्डेय,अनूप गोंड,टीबी अनुभाग से अमित राय,विशाल जायसवाल,नितेश राय,छेड़ी,पॉजिटिव नेटवर्क के निदेशक अनिल कुमार सिंह,एसटीएस विवेक यादव,बिरेन्द्र कुमार,प्रभु रावत,प्रधान लिपिक ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे ।