
तुलसीपुर बलरामपुर/तुलसीपुर के ग्राम नवानगर के खेल मैदान में आयोजित 15 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिवस के फाइनल मैच का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी तुलसीपुर मंडल प्रभारी विनोद गुप्ता व युवा समाजसेवी डॉक्टर खान और साहूजी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुभकामना देते हुए किया।
आयोजक ओसामा और जुबेर ने बताया कि दबंग क्रिकेट क्लब नवानगर की टीम ने सेमी फाइनल मैच हार गई थी। आज अंतिम मैच में नवानगर और बालापुर की संयुक्त टीम ने रमईडीह क्रिकेट क्लब से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खेल की शुरुआत की।
पहले ओवर में ओपनिंग के लिए शनि और डीके राणा मैदान में उतरे । रमईडीह क्रिकेट क्लब के बॉलर रजत ने तेज गेंदबाजी किया जिसे खिलाड़ी शनि ने आसमान में बहुत ऊंचा उठा दिया और गेंद रजत के हाथ में जा गिरा । एंपायर एहतमाम खान ने पहली गेंद पर ही कैच आउट करार दे दिया।
उसके बाद मैदान में उतरे विशाल ने शनि के साथ हाथ मिलाकर खेल को आगे बढ़ाया और चौके और छक्के की बरसात कर 10 ओवर में 132 रन का लक्ष्य रमईडीह टीम को दिया।
दूसरी पारी में रमेश दी क्रिकेट क्लब से उतरे सद्दाम और नियम की जोड़ी ने जमकर चौके छक्के लगाते हुए दस ओवर में 178 रन बनाते हुए 46 रनों से जीत हासिल की। मौजूद सभी अतिथियों, खिलाड़ियों तथा दर्शकों ने ताली बजाते हुए रमईडीह क्रिकेट क्लब का स्वागत कर माला पहनाया और मैन ऑफ द मैच विजेता को 11000 रुपए तथा द्वितीय विजेता को 5000 रूपये के नकद पुरस्कार के साथ स्मृति चिन्ह भेंट किए।