
गाजियाबाद। 11 इन्डोनेशियन डेलिगेट द्वारा जनपद गाजियाबाद में स्थित मै० चमन प्रकाश, उचित दर विक्रेता की दुकान का भ्रमण किया गया। उचित दर विक्रेता की दुकान पर उपस्थित आपूर्ति विभाग से श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी एवं अन्य स्टाफ द्वारा समस्त इन्डोनेशियन डेलिगेट का स्वागत किया गया। इंडोनेशिया से आई टीम द्वारा उचित दर दुकान मै० चमन प्रकाश, कांशीराम कॉलोनी सिद्धार्थ विहार गाजियाबाद का राशनकार्ड लाभार्थियों को आधार प्रमाणीकरण एवं आईरिस स्कैनर के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किये जाने का लाइव डिमॉन्स्ट्रेशन देखा गया। उचित दर विकेता मै० चमन प्रकाश द्वारा ई-पॉस मशीन के माध्यम से कुल तीन राशन कार्डधारको जिसमे अत्योदय कार्डधारक श्री महेश कुमार को आईरिस स्कैनर एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारक श्री रमेश चंद एवं श्रीमति जरीना को आधार प्रमाणीकरण के उपरांत ई-पॉस मशीन से लिंक ई-वेडग मशीन से खाद्यान्न का वितरण किया गया जिसका लाइव डिमॉन्स्ट्रेशन इंडोनेशियन टीम द्वारा देखा गया। उसके उपरात टीम द्वारा जनपोषण केंद्र को भी देखा गया। इंडोनेशिया से आये समस्त डेलिगेट आपूर्ति विभाग के उपरोक्त कार्यों से आश्वस्त रहे। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी, श्री आनंद प्रभु सिंह क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, श्रीमति प्रियका राय पूर्ति निरीक्षक, श्री नूर फातिमा पूर्ति निरीक्षक, श्री सुत्यप्रकाश मालवीय पूर्ति निरीक्षक एवं आपूर्ति विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।