बाबा बागेश्वर जी के द्वारा हिन्दू राष्ट्र को एक करने के लिए निकली जा रही पैदल पथ यात्रा से प्रेरित होकर एवं उनके समर्थन में एक नई पहल की शुरुआत की गई, मुख्य दिन मंगलवार को सामूहिक हनुमान चालीसा के 108 पाठ सायंकाल 7.30 बजे से 9 बजे तक किये गए, जिसमें सभी भक्त सपरिवार एवं इष्ट मित्रों के साथ इस सामूहिक पाठ में सम्मिलित हुए, और पुण्य लाभ प्राप्त किया, इस प्रकार के आयोजनों से सभी सनातनियों को संगठित करके धर्म रक्षा एवं प्रचार को बल मिलता है और ये सब आयोजन श्री खाटू श्याम कुटुम्ब सेवा परिवार एवं श्री श्याम बगीची परिवार एवं श्री बालाजी मंदिर ट्रस्ट (रजि.) के द्वारा किया गया। जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि श्री बालाजी एवं श्री खाटूश्याम मंदिर, अंबेडकर रोड, श्याम मार्ग,गाजियाबाद के प्रांगड़ में श्री खाटूश्याम कुटुम्ब सेवा परिवार के द्वारा श्याम बाबा की सभी सेवाएं एवं हर महीने की शुक्ल पक्ष एकादशी को श्याम बाबा का बड़ा संकीर्तन का आयोजन एवं लगभग 500 लोगों का भंडारा एवं श्याम बाबा का दैनिक ताली संकीर्तन जो डेली शाम (7.30 से 9) किया जाता है, और श्याम बाबा की नित्य श्रृंगार सेवा श्री श्याम बगीची परिवार के द्वारा की जाती है,