November 21, 2024
c
10 जुलाई तक अभियान चलाकर करेंगे पौधे रोपित
भदोही। दावते इस्लामी इंडिया के डिपार्टमेंट गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (जीएनआरएफ) के तहत रविवार को नगर पालिका परिषद के प्रांगण सहित अन्य स्थानों पर पौधरोपण किया गया। पौधरोपण कर दावते इस्लामी इंडिया ने लोगों को भी इसके प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहें दावते इस्लामी इंडिया के यूपी ईस्ट निगरान हाफिज फहद अत्तारी ने बताया कि घटते पेड़ों को ध्यान में रखते हुए दावते इस्लामी इंडिया द्वारा एक जुलाई से पौधरोपण के लिए अभियान चलाया गया है। जो 10 जुलाई तक चलेगा और इसके लिए एक करोड़ 20 लाख पौधों को रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है।
जिसके तहत हर जगह पर पौधरोपण का कार्यक्रम शुरू है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत भदोही में भी पौधरोपण किया गया। नगर पालिका परिषद भदोही के प्रांगण व मीरा शाह मोहल्ले में स्थित कब्रिस्तान तथा अन्य स्थानों पर भी पौधे रोपित किए गए। हाफिज फहद अत्तारी ने कहा कि 10 जुलाई तक कहीं न कहीं प्रतिदिन पौधरोपण किया जाएगा। क्योंकि पेड़ पौधों का होना पशु-पक्षियों व जीव-जंतुओं के साथ ही साथ हमलोगों यानी कि मनुष्य के लिए भी जरूरी है। इंसान को इससे शुद्ध हवा मिलती है। ऐसे में हर लोगों को चाहिए कि वह कम से कम दो पौधे तो अवश्य लगाएं।
इस मौके पर राशिद बेग मिंटू, उबैद अत्तारी, वसीम अत्तारी, वामिक अत्तारी, आमिर अत्तारी, मेराज उर्फ टीपू, उवैस खां, अर्सलान खां व मेराज हबीबी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *