
गाजीपुर । पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा गाजीपुर व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां के कुशल निर्देशन व पर्यवेक्षण में थाना जमानिया पुलिस एवं सीसीटीएनएस टीम द्वारा गुमशुदा/खोये हुए कुल 10 अदद मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख 20 हजार रूपये को बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि गुम/खोए हुए मोबाइल के धारकों द्वारा CEIR पोर्टल पर अपने मोबाइल खोने के सम्बन्ध में पूर्व में विभिन्न तिथियों में प्रार्थना पत्र दिये गये थे,जिसके क्रम में थाना जमानियां पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए 10 अदद गुमशुदा/खोया हुआ मोबाइल की बरामदगी करते हुए आज दिनाँक-03.09.2025 को मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया गया । मोबाइल धारकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की
प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक जमानियां मय सीसीटीएनएस टीम थाना जमानियां जनपद गाजीपुर।