आजमगढ़ / केन्द्राध्यक्ष शिब्ली नेशनल डिग्री कालेज द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर शिब्ली नेशनल कालेज परीक्षा केन्द्र में UPCCSCR : 2024-25 की परीक्षा संचालित की जा रही थी जिसमें दिनांक 4 जनवरी को प्रथम पाली की परीक्षा में कक्ष संख्या- 103 में अनूप सागर पुत्र वीरेन्द्र कुमार ग्राम मऊपारा, देवकली गाज़ीपुर सामिलित हुआ, उक्त अभ्यर्थी का आधार वेरिफिकेशन प्रक्रिया में KYC अपडेट न हो पाने के कारण डाटा का मिलान नहीं हो पा रहा था, अतः संदेहवश जब पूछा गया तो पहले स्वीकार करने से मना कर दिया एवं स्वयं को अनूप सागर पुत्र वीरेन्द्र कुमार बताया परन्तु जब परीक्षा केन्द्र पर तैनात पुलिस बल की सहायता से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उक्त सम्मिलित अभ्यर्थी ने अपना सही नाम विकास कुमार पुत्र राम आसरे प्रसाद निवासी असनिया कुआं, थाना कदम कुआं, पटना, बिहार बताया। अनूप सागर पुत्र वीरेन्द्र कुमार के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में सम्मलित विकास कुमार पुत्र राम आसरे प्रसाद ने यह भी बताया कि कुछ पैसों के बदले उसने यह काम किया है। उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद पटेल, उ0नि0 राज नारायण पाण्डेय, कां0 विकास सरोज, हे0कां0 पंकज कुमार सिंह, कां0 प्रदीप यादव थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तगण 1. रामप्रवेश यादव पुत्र सर्वराज यादव नि0 चितावन पट्टी थाना जमानिया जनपद गाजीपुर, 2. सुनील कन्नौजिया पुत्र राजनाथ कन्नौजिया नि0 चौकिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर, 3. अंकित गुप्ता पुत्र चन्द्रशेखर प्रसाद नि0 इस्लामपुर थाना इस्लामपुर नालन्दा बिहार, 4. अमित कुमार कन्नौजिया पुत्र मुंशीराम नि0 डोरा थाना सादात जनपद गाजीपुर को बाग लखराव पुल बहद ग्राम कोडर अजमतपुर से 6 जनवरी को समय 11.40 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया ।