
ललितपुर- पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एंव क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में, जनपद में वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जाखलौन पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी अभियुक्तगण- 01- भरत पुत्र बालचन्द्र अहिरवार उम्र करीब 39 वर्ष, 02- करन पुत्र अन्तू अहिरवार उम्र करीब 27 वर्ष निवासीगण ग्राम बम्हौरीकला थाना जाखलौन जिला ललितपुर सम्बन्धित केस नं0- 706069/2015 धारा- 323/504 भादवि0 थाना जाखलौन जनपद ललितपुर, 03- हर नारायण पुत्र भज्जूलाल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम बारदौ बिजलौन थाना जाखलौन जिला ललितपुर, सम्बन्धित केश न0- 3037/19 धारा- 138 एनआई एक्ट थाना जाखलौन जनपद ललितपुर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 विनय कुमार थाना जाखलौन जनपद ललितपुर । उ0नि0 दिगविजय सिंह थाना जाखलौन उ0नि0 संजय सिंह का0 जुगल किशोर थाना जाखलौन जनपद ललितपुर शामिल रहे