पिता की डांट से क्षुब्ध छात्रा ने खाईं नींद की गोलियां
जसवंतनगर। क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा ने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर नींद की गोलियां खा ली। बेहोशी की हालत में उसके परिजन सीएचसी ले गए। डॉक्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस को पिता ने बेटी को सही रास्ते पर चलने की तहरीर दी। हालत सही होने पर मजिस्ट्रेट ने छात्रा के बयान लेकर उसे समझाया।
छात्रा के पिता ने थाने मे तहरीर में बताया कि शनिवार दोपहर उसकी बेटी स्कूटी से बाजार गई थी। जहां से वह शाम छह बजे घर वापस लौटी, उसके बाद फिर से वह कहीं चली गई। देर रात 10 बजे घर वापस आने पर उसके पिता ने उसकी डांट लगा दी। जिससे वह नाराज होकर कई सारी नींद की गोलियां खाकर सो गई।
सुबह जब परिजनों ने छात्रा को जगाने की कोशिश की तो वह नहीं उठी। परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे जहां ने इलाज के बाद पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर सीओ अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी और मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार प्रभात राय ने छात्रा के बयान लेकर उसको समझाकर परिजनों के साथ घर भेज दिया। स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ सुशील कुमार ने बताया कि नींद की गोलियों का सेवन भारी मात्रा में कर लिया था जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई थी।