कखावतू गांव के पास की घटना मौके पर पहुंचे कोतवाल और फोरेंसिक टीम लिए फिंगर प्रिंट
औरैया। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कखावतू गांव के पास बम्बा पर वने मकान में चोरों ने रात्रि के समय धावा बोल दिया, और मकान में किसी को भी नहीं देखते हुए मेनगेट सहित बक्सों और अलमारी के ताले तोड़ दिये। और लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चोरी कर भाग गये। सुवह जब घर के सदस्यों ने पहुंच कर ताले टूटे हुए देखे तो उनके होश उड़ गये और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस फोर्स के साथ कोतवाल पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की और फोरेंसिक टीम को बलवया टीम ने मकान के अंदर केई जगह फिंगर प्रिंट लिए।
पिंकी पुत्री स्व राम स्वरूप राठौर निवासी लुहियापुर औरैया ने वर्ष 2019/20 में औरैया के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कखावतू गांव के पास बम्बा पर मकान बनवाया और भाई सतेन्द्र कुमार राठौर भाभी ज्योति बहिन अर्चना के साथ रहने लगीं।शुक्रवार की शाम घर के सभी सदस्य लुहियापुर गांव में छोटे भाई पंकज के यहां शादी की सालगिरह और कथा में शामिल होने के लिए चले गये।
और घर को ताला लगाकर लाक कर दिया। घर के सभी ताले टूटे हुए देखे अलमारी खुली पड़ी है। घर का समान बिखरा हुआ पड़ा है, और बक्सों तथा अलमारी में रखे एक लाख रुपए नकद तथा लगभग सात लाख रुपए के जेवरात चोरों ने चोरी कर लिया है। आनन-फानन पुलिस को घर में हुई चोरी की सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाल पंकज मिश्रा, एसआई इन्देश सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और फोरेंसिक टीम बुलाकर फिंगर प्रिंट लिए तथा जांच पड़ताल शुरू कर दी है।