आकाशीय बिजली की चपेट में आकर युवक ने तोड़ा दम

0 minutes, 0 seconds Read

गाज़ीपुर। रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी गोपाल राम (26 वर्ष) पुत्र सूबेदार राम की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई।
बताते चलें कि गोपाल राम शौच करने खेत में गया था। हल्की बुंदाबांदी के दौरान रह रहकर बिजली चमक रही थी। शौच के लिए खेत में बैठे गोपाल पर अचानक बिजली का कहर टूट पड़ा। आकाशीय बिजली के चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
उसे ढुढते हुए जब परिजन मौके पर पहुंचे तो वहां वह झुलसी अवस्था में पड़ा था। उसकी स्थिति देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों में उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर पाकर परिवार में हाहाकार मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गया। मृतक दो भाइयों में छोटा था और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत के बाद पत्नी साधना समेत दो बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *