October 8, 2024

खुर्जा।(बुलंदशहर) देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की परिकल्पना साकार हो रही है और उन्हीं की प्रेरणा से जिला पंचायत बुलंदशहर ग्रामीण विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। विश्वभर में सनातन की धर्म ध्वजा लहराने वाले, सशक्त भारत के ऐसे शिल्पी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में जिला पंचायत बुलंदशहर भी अपना योगदान दे रहा है। यह बातें खुर्जा ब्लॉक में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया ने कहीं।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया ने कहा कि आज खुर्जा ब्लॉक में 3.5 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया जा रहा है। इन कार्यों के पूरे होने से कई गावों तक पहुंचना सुगम होगा। इतना ही नहीं, जल्द ही लगभग 11 करोड़ के कार्यों से खुर्जा विधानसभा में विकास की बहार बहेगी। जिला पंचायत के द्वारा खुर्जा विधानसभा में 11 करोड़ से अधिक के हुए जनता के हित के कार्य पूरे हो रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया ने कहा कि असली भारत गांवों में बसता है और ग्रामीणों के जीवन को सुगम बनाना जिला पंचायत का ध्येय है।
जिला पंचायत को ISO सर्टिफिकेट मिलने की खुशी जताई
कार्यक्रम में जिला पंचायत बुलंदशहर को ISO 14001:2015 के साथ साथ ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाली प्रदेश की पहली जिला पंचायत बनने पर खुशी जताई गई और जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया का भव्य स्वागत किया गया।
कौन कौन रहे उपस्थित
कार्यक्रम में पूर्व विधायक बिजेन्द्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख मोनिका सिंह, जिला पंचायत सदस्य धर्मेन्द्र चौधरी, कार्यक्रम संयोजक जिला पंचायत सदस्य नाहर सिंह सोलंकी, मनोज प्रधान, बिशन चौधरी, सुदेश प्रधान, प्रवेश तेवतिया, रोहतास मास्टर, राधे श्याम, संजय शर्मा, राकेश प्रधान, राजू फोजी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *