स्कूटी चोरी सहित कई वारदात में शामिल पति और पत्नी को विकासपुरी थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान प्रशांत उर्फ पियूष उर्फ भूपी और उसकी पत्नी मनिंदर कौर उर्फ सिमरन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार यह पहले से 30 मामलों में शामिल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी से दो मामलों प्रसाद नगर और विकासपुरी थाना का खुलासा करने का दावा पुलिस ने किया है।
डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया कि 5 अप्रैल को स्कूटी चोरी की शिकायत विकासपुरी पुलिस में कराई गई थी। छानबीन के बाद मामले मामला दर्ज करके पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू की थी। लगातार कई दिनों की मशक्कत के बाद इनके बारे में पता चला। एसीपी तिलक नगर सुरेंद्र सिंह राठी की देखरेख में एसएचओ राजवीर सिंह, एसआई दीपक वशिष्ठ, एएसआई संदीप पुनिया, संदीप दिनेश और जुगल किशोर टीम ने ट्रैप लगाकर इन्हें फिर पकड़ा। इनसे चोरी की स्कूटी बरामद की गई। पुलिस के अनुसार पत्नी के ऊपर पहले से सात मामले चल रहे हैं। जबकि उसके पति के ऊपर 23 मामले चल रहे हैं। पूछताछ में पता चला कि यह दोनों मिलकर वारदात को अक्सर अंजाम देते हैं।