
झांसी जाते समय राठ डिपो की बस पनवाड़ी ब्लाक के पास हुई खराब
पनवाड़ी महोबा,,उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की राठ डिपो की बसें जिम्मेदारों की गैर जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली का खामियाजा बसों में सवार होने वाली यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है इसका जीता जागता उदाहरण उस समय देखने को मिला जब राठ डिपो की बस राठ से चलकर झांसी जा रही थी तभी पनवाड़ी ब्लाक के पास अचानक बस का गेर बक्सा खराब हो गया जिससे बस खड़ी हो गई बस में सवार महिला पुरुष यात्रियों को हरपालपुर मऊरानीपुर झांसी जाने को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं 1 घंटे के बाद दूसरी बस आने पर बस में बैठकर यात्री अपने गणतंव सकुशल रवाना हुए वहीं यात्रियों का आरोप है कि डिपो के जिम्मेदार सुगम यात्रा का झांसा देकर यात्रियों को बस में बैठा कर छोड़ने का दम भरते हैं यात्रियों को दूसरे वाहन की प्रतीक्षा में घंटों इंतजार करना पड़ता है ड्राइवर पंचम लाल का कहना है कि बस राठ से चलकर पनवाड़ी में गेर बक्सा खराब हो जाने से आगे नहीं बढ़ सके जिससे यात्री खासे परेशान रहे परिचालक विवेक शर्मा ने बताया कि दूसरी पर आने पर यात्रियों को भेजा