भैंस नहलाने के दौरान बालक पर मगरमच्छ ने हमला कर उतारा मौत के घाट

0 minutes, 2 seconds Read

बहराइच l थाना बौंडी इलाके के नौबस्ता में उस वक्त हड़कंप मच गया l जब भैंस नहलाने गए 11 वर्षीय मासूम छोटू पर मगरमच्छ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया l आपको बताते चले 11 वर्षीय मासूम छोटू घाघरा नदी की प्रथम ठोकर पर भैंस नहलाने गया था l उसके साथ गांव के और कुछ बच्चे थे जब वह भैंस नहला रहा था तभी नदी से निकले मगरमच्छ ने मासूम पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया, साथ के बच्चो ने घर भाग कर घटना की सूचना दी l घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ के मुंह से मासूम की लाश को छुड़वाया l इसके बाद वहां पर पुलिस राजस्व व वन विभाग की टीम पहुंच गई l पुलिस द्वारा मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया गया, जहां एक तरफ इस घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल पसर गया, वहीं इलाके में घटना से दहशत का माहौल है।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *