November 24, 2024
10

भदोही। 25 मई को शत्-प्रतिशत मतदान कराने के लिए संकल्पित जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विशाल सिंह के नेतृत्व में मतदान की अलख-ज्योति जगाने के लिए ऐतिहासिक मतदाता जागरूकता बाईक महारैली व जनसभा की शुरुआत विकास खण्ड औराई सभागार में उपस्थित महिलाओं को नमन करते हुए पिंक मतदाता संगोष्ठी से हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने स्वयं बाईक चलाते हुए हजारों बाईक सवारों के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में चीनीमिल गेट होते हुए सर्विस लेन से माधोसिंह अण्डरपास पर जनसभा किया। पहले से मौजूद सैकड़ों मुस्लिम महिला मतदाताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी का स्वागत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि आस-पास क्षेत्र की सभी महिलाये बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करते हुए अपना अमूल्य मत देगी।
रैली नगर पंचायत घोसिया कार्यालय पहुॅचने पर घोसिया अध्यक्ष बेबी अबरार व अध्यक्ष पति अबरार अहमद द्वारा पुष्प गुच्छ देकर तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहीं उपस्थित जनसमूह ने जिला निर्वाचन अधिकारी के सूर में सूर मिलाते हुए ‘‘अबकी बार अस्सी पार’’ का नारा बुलंद किया। इस मौके पर
अध्यक्ष पति अबरार अहमद ने जिला निर्वाचन अधिकारी के जागरूकता पहल की सराहना किया। वहीं जनसभा में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जागरूक किया कि जिनका अभी तक मतदाता पंजीकरण नही हुआ है। वे अन्तिम तिथि 25 अप्रैल तक अवश्य करा ले। उनके पूछने पर जनसमूह में से कुछ लोगों ने मेरा मतदाता पंजीकरण नही हुआ है। जिलाधिकारी ने तुरन्त उप जिलाधिकारी औराई आकाश कुमार, तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति से ग्रामीणों का परिचत कराते हुए निर्देशित किया कि जो लोग अभी तक छूटे है उनका अविलम्ब पंजीकरण कराना सुनिश्चित कराये। तत्पश्चात् महारैली अपने अन्तिम पड़ाव समापन स्थल पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज में एक विशाल जनसभा के समाप्त हुई। स्वीप के अन्तर्गत इस शानदार व सफल मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगो ने सहभागिता किया। जनपद के स्वीप आइकॉन शिक्षक अशोक गुप्ता ने मतदाताओं को जागरूक किया।
विकास खण्ड औराई से विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज तक लगभग 35 किलो मीटर की यात्रा में डीजे रथ व हजारों बाईक सवारों ने मतदान आधारित गीत व विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से जनपद के मतदाताओं को 25 मई मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक किया। पूरे रास्ते भर-बने भदोही की शान, करें 25 मई को मतदान। आओ मिलकर अलख जगाए, शत प्रतिशत मतदान कराए। मेरा भदोही मेरी शान, 25 मई को करें मतदान। कालीन है जिसकी पहचान, उसे है लोकतंत्र पर अभिमान। भदोही ने ठाना है, 25 मई को मतदान करना है। कालीन पर चलना है, तो मतदान अवश्य करना है। सशक्त लोकतंत्र के लिए, हर एक वोट जरूरी होता है। 25 मई को वोट डालने जाना है, अपना कर्तव्य निभाना है। भदोही का ये नारा है, मतदान अधिकार हमारा है। लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाए, मतदान करने अवश्य जाए। हे मतदाता, वोट देकर तुम बनो भाग्य विधाता। 25 मई को मतदान कर, लोकतंत्र को मजबूत बनाये। आदि नारों की गूज से मतदाताओं को जागरूक किया गया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज में समापन संगोष्ठी में जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने इस मतदाता जागरूकता बाईक महारैली को ऐतिहासिक व सफल बनाने के लिए सम्मलित सभी अधिकारियों/शिक्षकों/कृषि व पुलिस विभाग/मीडिया बन्धु/जनपदवासियों का हार्दिक आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। ऐतिहासिक मतदाता जागरूकता रैली में एसडीएम औराई आकाश कुमार, सीएमओ संतोष कुमार चक, डीएफओ नीरज आर्या, उपायुक्त मनरेगा राजाराम, डीआईओएस विकायल भारती, बीएसए भूपेन्द्र नारायण सिंह, उप निदेशक कृषि डॉ0 अश्वनी सिंह, डीआईओ डॉ0 पंकज कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा व डॉ0 यूपी सिंह, जिला विकास अधिकारी ज्ञानप्रकाश, तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति, सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण, बेसिक व इण्टर कालेज के शिक्षक, मीडिया बन्धु, बड़ी संख्या में जनपदवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *