जनपद न्यायाधीश के निर्देशन में जिले के समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट के साथ समन्वय बैठक हुई सम्पन्न

0 minutes, 0 seconds Read

उरई। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 13 जुलाई 2024 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु आज माननीय जनपद न्यायाधीश के निर्देशन में जिले के समस्त उपजिला मजिस्ट्रेट के साथ समन्वय बैठक सम्पन्न हुयी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजीव सरन द्वारा उपजिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि उनके न्यायालयों में लम्बित दाण्डिक प्रकीर्ण वादों को चिन्हित कराकर अतिशीघ्र इनकी सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध करायें और अपने विभाग से सम्बन्धित मामलों में तत्परता से पैरवी कराना सुनिश्चित करें। माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त गाइड-लाइन्स के अनुपालन में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/ विधिक जागरूकता कार्यक्रमों में प्रशासन एवं अन्य विभागों का सहयोग बनाने तथा ग्रामीण एवं शहरीय क्षेत्रों में कार्यरत पैरालीगल वालंटियर्स को उनके कार्यों में आवश्यक सहयोग देने हेतु समस्त उपजिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित जिले के समस्त उपजिला मजिस्ट्रेटों ने पूर्ण सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिये गये। बैठक में समस्त उपजिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) श्री सौरभ कुमार पाण्डेय, उपजिलाधिकारी उरई श्री हेमन्त पटेल, उरई विकास प्राधिकरण से श्री सुधीर सिंह, उपजिला मजिस्ट्रेट जालौन श्री अतुल कुमार एवं उप जिला मजिस्ट्रेट माधौगढ़ श्री सुरेश कुमार पाल उपस्थित रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *