November 24, 2024
7

जसराना : मिशन शक्ति के अंतर्गत सोमवार को स्थानीय विद्यालय और गांव में मिशन शक्ति के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महिला पुलिस अधिकारी SI योगिता सिंह ने बच्चियों को आत्मरक्षा और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी।
जसराना के अजब सिंह इंटर कॉलेज मे आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चियों में आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें सुरक्षित रहने के तरीके सिखाना था। SI योगिता ने कहा, “आत्मरक्षा केवल शारीरिक कौशल नहीं है, बल्कि यह मानसिक दृढ़ता और आत्म-विश्वास से भी जुड़ी है।”
कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों और वर्कशॉप्स का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चियों को आत्मरक्षा के बेसिक टेक्निक्स सिखाए गए। इसके साथ ही, उन्हें महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी जानकारी दी गई, जैसे कि महिला हेल्पलाइन 1090, और चाइल्ड हेल्पलाइन सहित और भी हेल्पलाइन नंबर दिए ।
वही गांव नगला मुरली मे एस आई योगिता ने महिलाओ को बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार के उत्पीड़न या हिंसा के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और इन हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक, छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे एक महत्वपूर्ण कदम माना, जो महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा।
इस अवसर पर एस आई शिव सेवक बाजपेयी, एस आई सुमित सिंह,का0 शैली राघव,का0 रोहित कुण्डू और
का0 सद्दाम हुसेन आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *