September 10, 2024

ललितपुर- प्रधानमंत्री टी०बी० मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत देश को वर्ष 2025 तक टी०बी० मुक्त बनाने के लिये राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत उपचार प्राप्त कर रहे 62 क्षयरोगियों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों/ रेडक्रॉस सोसायटी शाखा जनपद ललितपुर / श्री आदिनाथ जैन मिलन शाखा बड़ा मंदिर जी ललितुपर द्वारा गोद लिया गया और पोषण आहार किट का वितरण जिला क्षयरोग नियंत्रण केन्द्र, ललितपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० इम्तियाज अहमद के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह एक अच्छी पहल है जिससे समाज में बहुत ही धनात्मक ऊर्जा का संचार होगा और कहा कि हम सभी का प्रयास है कि क्षयरोगी जल्दी स्वस्थ्य हों तथा अन्य लोंगों की भांति मुख्य धारा में जीवन यापन कर सके। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि गोद लिये गये सभी मरीजों से नियमित फोन पर बात कर उनके एवं उनके परिवार के सदस्यों का हालचाल लेते रहें। जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ० रामनरेश सोनी ने अपने सम्बोधन में कहा कि क्षयरोग एक गंभीर समस्या है लेकिन अब इसका उपचार पूर्णत निशुल्क उपलब्ध है। इससे अब डरने की जरूरत नहीं है। समय से उपचार हो जाने पर यह बीमारी पूरी तरह से ठीक हो जाती है। उप जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ सौरभ सक्सेना ने बताया कि जनपद में वर्तमान में 11 बलगम जांच केन्द्र हैं जो कि सभी सामु०/ प्रा०/ नया प्रा० स्वास्थ्य केन्द्रों पर संचालित किये जा रहे हैं। तथा 01 सीबीनॉट मशीन व 06 ट्रनॉट मशीन क्रियाशील हैं जिससे एम०डी०आर० रोगियों को चिन्हित करने में आसानी होती है। जिला कार्यक्रम समन्वयक शिवराम सिंह निरंजन ने बताया कि जिला क्षयरोग नियंत्रण केन्द्र, जिला चिकित्सालय, सामु० स्वा० केन्द्र तालबेहट / महरौनी / मड़ावरा में स्थापित एक्स-रे मशीनों से भी एक्स-रे कर क्षयरोगियों को चिन्हित कर उपचार किया जाता है। इस अवसर पर जिला क्षयरोग नियंत्रण के कर्मचारीगण एवं श्रेयांस जैद गदयाना, विजय कुमार जैन लागौन, सुनील जैन कामरा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *