September 17, 2024

पलवल। महेंद्रगढ़ में हुए स्कूल बस कांड के बाद प्रदेश की यातायात पुलिस एक दम सतर्क हो गई। आज दिन भर जिला यातायात पुलिस द्वारा स्कूल बसों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। जांच अभियान के तहत पुलिस ने 62 स्कूल बसों के चालान किए जिससे निजी स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने
सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला पुलिस के यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार की टीम ने 62 स्कूल बसों, 224 गलत लेन वाहनों सहित 452 वाहनों के चालान किए।
जिस संबंध में डीएसपी पलवल श्री दिनेश यादव ने कहा कि यातायात पुलिस ने सुर बाद सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत अभियान शुरू किया है, जिसके तहत स्कूल की बसों एवं वाहन चालकों द्वारा सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर उनके चालान काटे जा रहे हैं। इस अभियान के तहत यातायात पुलिस ने एक दिन में 62 बस चालकों के चालान काटे हैं। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 390 अन्य वाहन चालकों के चालान भी काटे गए हैं और उनको सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थानों व स्कूल बस चालकों के लिए सुरक्षा नियम हैं और उनका उल्लंघन होने पर चालान काटे जा रहे हैं। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चला कर यातायात के नियमों का पालन न करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
पुलिस अधीक्षक ने शिक्षण संस्थानों एवं आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करें और इनकी उल्लंघन ना करें। यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान किए जाएंगे। यदि कोई भी नागरिक तथा स्कूल बस चालक यातायात नियमों की उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो इसकी सूचना हरियाणा-112 पर अवश्य दें ताकि उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *