लोकसभा चुनावों को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

0 minutes, 1 second Read

अगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन व त्यौहारो के दृष्टिगत जनता में सुरक्षा भाव पैदा करने के उद्देश्य से थाना प्रभारी कोतवाली नगर, स्याना, चोला, खुर्जा नगर व खुर्जा देहात द्वारा अर्धसैनिक बल व पुलिस फोर्स के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र के संवेदनशील/अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में किया गया फ्लैग
बुलंदशहर मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के आदेशानुसार अगामी लोकसभा सभा सामान्य निर्वाचन-2024 व त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना प्रभारी कोतवाली नगर, स्याना, चोला, खुर्जा नगर व खुर्जा देहात द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के संवेदनशील/अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस फोर्स व अर्धसैनिक बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया तथा आम जनमानस से अनुरोध किया गया कि शांति एवं कानून व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, असामाजिक तत्वों तथा किसी भी प्रकार की अफवाह व उन्माद फैलाने वालों के बारे में तत्काल 112 नम्बर अथवा संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करें।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *