गढ़मुक्तेश्वर/ सेनरा पब्लिक स्कूल मे वार्षिक खेल प्रतियोगिता में तीसरे दिन कक्षा 5 व 6 के बच्चों ने प्रतिभाग क्या खेल कोच नितिन यादव एवं प्रशांत यादव ने बच्चों की खेल की प्रतियोगिता में अपनी देख देख मैं सकुसल संपन्न कराई प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने कि खेलों का बच्चों के सर्वगी विकास मैं महत्वपूर्ण योगदान रहता है संस्था के वाइस प्रिंसिपल श्री बी के त्यागी जी ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा कोऑर्डिनेटर श्री दीपचंद सैनी ने खेल के महत्व को बताते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री उमेश सेनरा न बच्चों को कहा कि बच्चों की चुहु मुखी विकास में खेलों का विशेष महत्व है राष्ट्र के उज्जवल भविष्य स्वास्थ्य एवं राष्ट्र प्रेमी नागरिकों से ही संभव है विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता रितिका अबिकाका अलीना वैष्णवी काव्या सुशांत देव नमन चिराग अरशद
आरुष सुहानी रितिक नंदिनी बनी रुचिका अंश कनिष्का रक्षित प्रशांत संकेत यशराज भव्य मुकुल रहे