श्री तुलसी सिलाई कढ़ाई केंद्र,बंगाली घाट पर चल रही सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

0 minutes, 0 seconds Read

मथुरा। दिशा इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी मथुरा ने एस एफ हेल्पिंग हैंड सोसाइटी के तत्वाधान में साप्ताहिक नि:शुल्क कार्यशाला श्री तुलसी सिलाई कढ़ाई केंद्र, बंगाली घाट पर चल रही सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। समापन समारोह में तुलसी सिलाई केंद्र की संचालक श्री मति लता महेश्वरी जी ने पटका पहना कर दिशा इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर शिखा बंसल जी का बतौर मुख्य अतिथि स्वागत किया। इंस्टीट्यूट से अंकिता शर्मा ने बताया की इस कार्यशाला में 100 से भी अधिक लड़की और महिलाओं ने हिस्सा लिया और साप्ताहिक नि:शुल्क कार्यशाला मे विभिन्न प्रकार के आर्टिकल बनाने सीखे जैसे कुर्ता, पलाजो, टॉप, स्कर्ट, ब्लाउज, सूट एवं अन्य पोशाकें साथ ही इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर शिखा बंसल ने बताया कि इस नि:शुल्क कार्यशाला में हर वर्ग के बच्चों एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में इन महिलाओं को न केवल सिलाई सिखाई गई फैशन डिजाइनिंग के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उनके व्यक्तित्व विकास के विभिन्न आयामों पर भी बल दिया गया ताकि प्रशिक्षण उपरांत ये महिलाएं अपना व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बनकर परिवार की आय में अपना योगदान दे सकें। साथ ही साथ बच्चों को आगे आधुनिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इंस्टिट्यूट से नि:शुल्क करने के लिए आमंत्रित किया गया, जिससे वो बच्चे आधुनिक ड्रेसेस सीख कर एवं उससे तैयार कर आगे आने वाले फैशन शो में जाकर मथुरा का नाम रोशन कर सके। इसी के साथ केंद्र की संचालक मेघा राठी जी ने सबका धन्यवाद करते हुए समापन किया।
इस मौके पर ममता ,आयुषी मौजूद रहे ।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *