October 3, 2024

ललितपुर- परमपूज्य बोधिसत्व विश्वरत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर अंबेडकर पार्क स्थित जेल चौराहा पर धूमधाम से मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रोबेशन अधिकारी नंदलाल सिंह द्वारा की गई बाबा साहब की प्रतिमा पर अधिकारियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में बाबा साहब के आदर्शों पर चलने के लिये उनके अनुयायियों द्वारा शपथ ली गई एवं इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन रामकृष्ण कुशवाहा एडवोकेट द्वारा किया गया उन्होंने बाबा साहब को ऋद्धांजलि देते हुये कहा- जिसपर हमारे देश को अभिमान है, वो पवित ग्रंथ हमारे देश का संविधान है।
कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा बाबा साहब पर अपने विचार व्यक्त किये गये। वक्ताओं में डॉ खेमचन्द्र वर्मा, डॉ फूलचन्द्र पटेल, इंजी. सतीश चन्द्र गौरव, इंजी धीरज कुमार, इंजी. सुनील कुमार रंजन, इंजी. सुरेन्द्र अहिरवार हॅजी खरवार, रामकुमार अहिरवार, नूर मंसूरी, इंजी संतोष, एडवोकेट हरगोविन्द अहिरवार, एडवोकेट बृजेन्द्र यादव, रामस्वरूप नामदेव, एडवोकेट अर्चना गौतम, अरविन्द अहिरवार, रघवीर राजपूत, रोहित कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थे।
कवियों में काका ललितपुरी’, राधेश्याम ताम्रकार, डॉ खेमचन्द वर्मा, सुमनलता शर्मा चाँदनी, रामस्वरुप नामदेव अनुरागी, विवकी रत्नाकर आदि ने अपनी खूबसूरत रचनाओं के माध्यम से बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की सफलता के लिये कार्यक्रम संयोजक दीपक गौतम दारा वक्ताओं एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इंसान सिर्फ इंसान है, उसे जातियों में न बांटो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *