देव मेमौरियल पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर में ईद उल-फितर का त्यौहार बड़ी धुमधाम से मनाया

0 minutes, 2 seconds Read

गढमुक्तेश्वर देव मेमौरियल पब्लिक स्कूल में ईद उल-फितर का पर्व बच्चों ने धूमधाम के साथ मनाया सभी बच्चों ने एक दूसरे को ईद के पर्व की खुशियां गले मिल कर दी। इस पवित्र दिन लोग अपना रोजा पूरे होने के बाद ईद मनाते हैं। और अल्लाह का शुक्रिया अदा करते है, नए कपड़े पहनते है।, भव्य दावतें तैयार करते हैं। साथ ही अपने प्रियजनों से मिलने के लिए एक दूसरे के यहां जाकर गिले शिकवें भूलाकर एक दूसरे के गले मिलते हैं! वहीं कुछ इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक, इस्लाम के आखिर पैगंबर मुहम्मद ने जंग-ए-बद्र में जीत हासिल की थी, जिस समय यह जंग हुई उस समय रमजान का महीना चल रहा था, जंग-बद्र की जीत की खुशी में लोगों का मुंह मीठा पिड खंजूर से करवाया गया था। जिसके बाद इस दिन को मीठी ईद या ईद-उल-फितर के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक राजेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य मंजु चौधरी, उपप्रधानाचार्य युधिष्ठर सिंह यादव, स्कूल कॉडिनट योगेन्द्र सिंह, कविता चौधरी, परीक्षा प्रबंधक अब्दुल रउफ, फुरकान अली, शान मौहम्मद, सलमान खान, इमरान खान, वकील अहमद, आरिफ खां, मुस्तिफा, इकमराम, मुनसैद, शब्बीर, आदि लोगों ने ई-उल-फितर मिलन समारोह में उपस्थित रहकर भाईचारे का संदेश दिया।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *