हापुड़ जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञान जय सिंह मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम एडीएम संदीप कुमार जनपद के सभी तहसीलों थाने व सरकारी दफ्तर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माला अर्पण कर महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला गया और शपथ ग्रहण कराई। प्रेरणा शर्मा, एडीएम संदीप कुमार, डीएम ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि अ़ाज बहुत बड़ा दिन है। दो महान विभूतियों को याद करते है हुए उनके दिए गए संकल्प
को याद करते नमन किए गए इसके बाद कलेक्ट परिसर में डीएम ने पौधारोपण किया गया और कस्तूरबा विद्यालय की छाओं को पुरस्कार वितरीत किया। पुलिस लाइन में एसपी कुंवर ज्ञानंजय ने महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्र माला अर्पण कर नमन किए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पर चलने का आह्वान किया गढ़ कोतवाली में नीरज कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने थाना सिंभावली थाना प्रभारी निरीक्षक शयौपाल सिंह हापुड़ देहात थाने में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने सभी को शपथ ग्रहण कराई
रेलवे रोड स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर गाए और वहां माल्यार्पण कर शास्तों के चरणों में श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी, कांग्रेस सेवीदाल के जिलाध्यक्ष अंकित कांग्रेस एससी/एसटी प्रकोष के जिला अध्यक्ष नरेश भाटी, विक्की शर्म
भरतलाल शम, राहुल शर्मा, गौरव लादुरकुर बंगार, निगार खार, मुजम्मित मलिक, आशा राम शर्मा, सीमा शमां, कुसुमलता, सविता गौतम इंदर राज बांगा, राम प्रसाद जाटव, सचिन कुमार, समरेंद्र कुमार, विनोद कर्दम, सुखपाल गौतम, आकाश त्यागी, खालिद खान आदि मौजूद थे।