नानपारा तहसील/बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र ब्लॉक नवाबगंज के कस्बा रूपईडीहा व बाबागंज में एसएसबी व रूपईडीहा पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया गया। आगामी अप्रैल माह मे होने वाले लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आचार संहिता के अनुपालन कराये जाने व आने वाले ईद त्यौहार को लेकर एसएसबी 66वीं वाहिनी के जवानों व सीमावर्ती थाना रूपईडीहा उपनिरीक्षक जितेश सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा कस्बा रूपईडीहा व बाबागंज में संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान लोगों से आचार संहिता का पालन करने, आसन्न त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई। इस मौके पर एसएसबी कंपनी कमांडर परमात्मा सिंह ने बताया की प्रशासन आचार संहिता का पालन कराने को कटिबद्ध है। हम लोग चप्पा चप्पा पर अपनी नजर रखे हुए हैं। कहीं भी अराजक तत्व या अराजकता फैलाने वाले अगर नजर में आते हैं तो उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर कंपनी कमांडर परमात्मा सिंह, सहायक उपनिरीक्षक संजय कुमार, हवलदार लाल सिंह, कैलाश चौहान, सिपाही सत्येंद्र यादव, सतीश चंद्र आदि मौजूद रहे।